पत्रकार की हत्या मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, पिता ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

Lucknow UP

पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक का बयान आया है । एसपी ने बताया ​कि थाने के सभी स्टाफ को लाइन हाजिर किया गया है। इंस्पेक्टर की भी विवेचना कि आदेश दिए गए हैं । संलिप्तता पाए जाने पर एफआईआर में उनका भी नाम शामिल होगा । पत्रकार के परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है ।

वहीं मृतक के पिता ने एडीएम रामाश्रय को ज्ञापन दिया है। इसमें पिता ने परिवार के जीवन यापन के लिए सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजा के साथ सुरक्षा की मांग की गई है। वहीं पत्रकार एसोसिएशन ने भी बूढ़े मां बाप के बाद दो विधवाओं के भरण पोषण के लिए आवाज उठाई है।