ऐसा रुकेगी कोरोना महामारी?:बाराबंकी में भीड़ बटोरकर बाढ़ पीड़ितों को बांटा गया कैरोसिन

UP

(www.arya-tv.com)24 घंटे में 86 नए केस बढ़े

बाराबंकी में पिछले 24 घंटे में 86 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2,891 पहुंच गई है। अब तक 1927 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 20 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। यहां वर्तमान में 944 एक्टिव केस हैं।

88 गांवों में बाढ़ का पानी भरा

बाराबंकी जिले में घाघरा का जलस्तर अब तेजी से घट रहा है। लेकिन रामनगर, राम सनेहीघाट, सिरौगौसपुर तहसील के 88 गांवों के 13,758 परिवार अभी भी प्रभावित हैं। 10,415 हेक्टेअर क्षेत्र बाढ़ से जलमग्न है। अब तक बाढ़ से तीन लोगों की मौत हुई है। मकान व झोपड़ी को मिलकर 30 संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।