अब हिस्ट्री सेव होनेका डर नही, चाहे कुछ भी सर्च करे

Technology

AryaTv{sonisingh}

 हम बात कर रहे है आपके डिवाइस की जिस पर आपके पूरे दिन की ऑफिस व फाइनेंसियल से जुडी वेबसाइट की तमामों हिस्ट्री व पर्सनल ब्राउज़िंग हिस्ट्री जो की आपके किसी उपयोग किये गए ब्राउज़र पर सेव होती रहती थी और डर रहता था कहीं  ब्राउज़िंग हिस्ट्री कोई देख न ले.

 

लेकिन अब एक जानकारी के अनुसार अब यह समस्या भी दूर हो जाएगी आपके ब्राउज़र पर ही एक ऐसे प्रक्रिया है जिसे आप अपनाकर अपनी समस्या से निजात पा सकते है

यह प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी

  • Google chrome खोलने के बाद उपर दायें ओर तीन डॉट्स दिखते हैं

उन पर क्लिक करके कई प्रकार के विकल्प आते हैं

उनमे से ही new incongitive window विकल्प पर क्लिक करें

अब जो भी विंडो खुलेगी उस पर आप जो कुछ भी सर्च करेंगे उसी ब्राउज़िंग हिस्ट्री नही सेव

होगी और यही प्रक्रिया mozila firefox पर भी होती है

  • mozila firefox खोलने के बाद उपर दायें और तीन लाइन्स दिखती हैं

जिसको खोलने के बाद आपको new private window खुलेगी उस पर आप जो कुछ भी सर्च करेंगे उसकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री नही सेव होगी और आप अपने कंप्यूटर पर निश्चिन्त हो कर  काम कर सकते है बिना किसी हिस्ट्री के .