देसी बम में विस्फोट से एक बच्चा समेत चार घायल, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

UP
  • बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का मामला
  • धमाके से स्थाई निर्माण क्षतिग्रस्त

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक घर के बाहर बम विस्फोट का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक जानवर की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा समेत चार लोग घायल हो गए। मामला बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का है। धमाका इतना तेज था कि एक स्कूटी और एक मकान की पक्की बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस, डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है।

पांच मिनट तक उठता रहा धुएं का गुबार

बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही भट्ठा में रविवार देर रात नोखेलाल के घर के बाहर तेज धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि करीब 4 से 5 मिनट तक मोहल्ले में धूल और धुएं के गुब्बारे हवा में दिखते रहे। धमाके की आवाज सुनकर नोखेलाल और आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आए तो देखा कि एक सूअर मरा पड़ा हुआ है। उसके जबड़े के चिथड़े उड़ गए थे तो वहीं राहगीर अरविंद का बेटा अभय धमाके की चपेट में आकर घायल हो गया। वहीं घर के अंदर मौजूद नोखेलाल के बेटी श्वेता, बहू सरिता और किराएदार संजना धमाके से स्थाई निर्माण क्षतिग्रस्त होने से घायल हो गईं। धमाके की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उर्सला में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मकान के बाहर कुछ सूअर घूम रहे थे। इसी दौरान एक सूअर ने कूड़े के ढेर से कुछ खाने का प्रयास किया तो तेज धमाका हुआ। धमाका इतनी तेज था कि सूअर की मौके पर ही मौत हो गई।

बम कैसे पहुंचा, चल रही इसकी जांच

एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि बाबू पुरवा थाना के अंतर्गत बगाही भट्ठा के पास कूड़े के ढेर में धमाका हुआ है। जिसमें एक सूअर की मौत हो गई है और वह एक छोटा बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। अन्य किसी को ज्यादा चोट नहीं है। बम कम तीव्रता वाला था। लेकिन बम यहां कैसे पहुंचा जांच की जा रही है।