उम्र के हिसाब से इतना होना चाहिये ब्लड प्रेशर

Health /Sanitation

(AryaNews: Lucknow) : Reporter Hema singh

देशभर में करीब 7 करोड़ लोग ऐसे हैं जो ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रस्त हैं। हैरानी की बात यह है कि लगभग 6 से 7 करोड़ लोग ऐसे हैं जो हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित तो हैं ले किन उन्हें इस समस्या के बारे में पता ही नहीं है। देश के शहरी क्षेत्रों में लगभग 20 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 10 प्रतिशत लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रस्त हैं। आय में वृद्धि के साथ-साथ हाई ब्लड प्रेशर के मामलों में भी वृद्धि हुई है। 60 से 69 वर्ष की आयु के 50 प्रतिशत और 70 वर्ष की आयु के 75 प्रतिशत लोगों में हाई ब्लड प्रेशर के मामले सामने आए हैं। 35 वर्ष की आयु के बाद नियमित रूप से रक्तचाप(ब्लड प्रेशर) की जांच करवाते रहें और यदि ब्लड प्रेशर बढ़ा है, तो शीघ्र ही उसका इलाज करवाएं।

 उम्र के हिसाब से इतना होना चाहिए ब्लड प्रेशर?

15 से 18 साल तक

  • पुरुष- 117-77mmHg
  • महिला- 120-85mmHg

19 से 24 साल तक

  • पुरुष- 120-79mmHg
  • महिला- 120-79mmHg

25 से 29 साल तक

  • पुरुष- 120-80mmHg
  • महिला- 120-80mmHg

36 से 39 साल तक

  • पुरुष- 123-82mmHg

महिला- 124-83mmHg

40 से 45 साल तक

  • पुरुष- 124-83mmHg
  • महिला- 125-83mmHg

50 से 55 साल तक

  • पुरुष- 128-85mmHg
  • महिला- 129-85mmHg

60 साल से अधिक के लोगों का

  • पुरुष- 135-88mmHg
  • महिला- 134-84mmHg