BMW 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज़्मो शैडो एडिशन भारत में हुआ लॉन्च

Business

(www.arya-tv.com)बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया ने आज बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो ‘शैडो एडिशन’ लॉन्च किया। यह लक्ज़री टुअरर मूल रूप से एडवेंचर और एक्स्ट्रैवगन्स दोनों की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए स्पोर्ट और कंफर्ट के तत्वों को सहज ढंग से एक साथ लाती है। बीएमडब्लू प्लांट चेन्नई में स्थानीय रूप से निर्मित नई बीएमडब्लू 3 सीरीज शैडो एडिशन पेट्रोल वैरिएंट में आज से भारत की सभी बीएमडब्लू डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।

विक्रम पवाह, बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट ने कहा कि बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो सेगमेंट में एक अद्वितीय व्हीकल कॉन्सेप्ट है और अपने अलहदा और मॉडर्न कैरेक्टर के साथ एक ट्रेलब्लेजर बन गया है। नया ‘शैडो एडिशन’ लक्ज़री एलिगेंस और स्पोर्टीनेस का और भी अधिक परिष्कृत रूप में मेल है। ‘शैडो एडिशन’ सीमित यूनिट्स में उपलब्ध है और हमारे ग्राहकों को सफलतम माॅडल के इस आइकन को खरीदने का एक अंतिम अवसर प्रदान करता है। इसमें प्योर डायनैमिज्म और स्पेशियसनेस के अहसास का संयोजन किया गया है। इसकी इमोशनल अपील और ड्राइविंग का स्पष्ट आनंद शीयर ड्राइविंग प्लेज़र प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो ‘शैडो एडिशन’ एम स्पोर्ट डिजाइन स्कीम में और एक विशेष एक्स – शोरूम कीमत पर इस प्रकार उपलब्ध होगा।

  • बीएमडब्लू 330 आई ग्रैन टूरिज्मो ‘शैडो एडिशन’ रूपये 42,50,000 है।