(www.arya-tv.com) 1947 में जब भारत का बंटवारा हुआ और इसके दो हिस्से हुए, तब पंजाब का बंटवारा भी हुआ था। पंजाब का एक हिस्सा भारत में रहा और दूसरा हिस्सा पाकिस्तान में। बंटवारे के बाद पाकिस्तान के हिस्से में आए पंजाब से ज्यादातर लोग तो भारत लौट आए, लेकिन कुछ लोग वहीं रहे। इसी पंजाब में एक जगह है ननकाना साहिब। ये वही जगह है जहां सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव का जन्म हुआ था। ननकाना साहिब पिछले एक साल से चर्चा में बना हुआ है। कारण है- जगजीत कौर।
जगजीत कौर वो लड़की है, जिसके परिवार ने मोहम्मद हसन नाम के लड़के पर उनकी बेटी का जबरन अपहरण करने, शादी करने और धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था। परिवार का कहना था कि मोहम्मद हसन से शादी के बाद जगजीत कौर का धर्म परिवर्तन कर उसे मुस्लिम बनाया गया और उसका नाम भी बदलकर आयशा रख दिया। हालांकि, खुद जगजीत कौर ने इन पूरे आरोपों को झूठा बता दिया।
पिछले साल परिवार की तरफ से आरोप लगने के बाद पुलिस ने मोहम्मद हसन को गिरफ्तार कर लिया था और जगजीत उर्फ आयशा को लाहौर के दार-उल-अमन यानी शेल्टर होम भेज दिया था। पिछले हफ्ते ही लाहौर हाईकोर्ट का इस पर फैसला आया है। हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक, अब जगजीत शेल्टर होम से निकलकर अपने ससुराल यानी पति हसन के घर जा सकेंगी।