(www.arya-tv.com)सुरेश रैना को शानदार टीम मैन बताते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगर उन्हें टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका मिलता तो उन्होंने और अधिक रन बनाए होते। पूर्व कप्तान द्रविड़ ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम की सफलता में रैना के योगदान की तारीफ की। तैंतीस साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने मेंटोर महेन्द्र सिंह धोनी के पदचिन्हों पर चलते हुए 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रैना को एकदिवसीय और टेस्ट में कैप देने वाले द्रविड़ ने उनकी जमकर तारीफ की। इतनी बड़ी शख्सियत से तारीफ मिलने पर रैना काफी खुश हैं और उन्होंने इसके लिए एनसीए प्रमुख की तारीफ की है।
रैना ने राहुल द्रविड़ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘ऐसे शब्दों से मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए शुक्रिया राहुल भाई। आप मेरे बचपन से ही प्रेरणास्त्रोत रहे हो। आपकी कप्तानी में इंटरनैशनल क्रिकेट का डेब्यू करना सपना सच होने जैसा था। आपसे वनडे और टेस्ट कैप हासिल करना मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है। आपने हमेशा मुझे अपनों की तरह ट्रीट किया है। इस मैसेज से आपने मेरा दिन बना दिया।”