कोर्ट के आदेश के बाद बोले नीतीश कुमार, बिहार सरकार की पूरी प्रक्रिया सही

# ## National

आर्य मीडिया नेटवर्क। सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया है। इसके बाद सुशांत के परिवार को उम्मीद जगी है कि उसके बेटे को न्याय मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस फैसले से साफ हो गया कि बिहार सरकार की पूरी प्रक्रिया सही थी। अब मुझे पूरा भरोसा है कि सुशांत और उनके परिवार को न्याय मिलेगा।

और क्या बोले नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ने जो भी काम किया, वह कानूनन था, सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कार्यवाही की गई। अब मुझे पूरा भरोसा है कि सीबीआई ही पूरे तरह से ठीक से ढंग की जांच करेगी और न्याय दिलाएगी। न्याय की उम्मीद सिर्फ परिवार या बिहार को नहीं, पूरे देश की जनता को है।

क्या कहा डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने
“मैं बहुत खुश हूं। ये अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है। यह 130 करोड़ लोगों के भावनाओं की जीत है। अब लोगों के अंदर उम्मीद बनी है कि अब सुशांत केस की सच्चाई सामने आएगी। यह पूरे देश के लिए बहुत बड़ी खबर है।”