- संगठन और 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करने आए हैं चन्द्रशेखर
- पुलिस ने चंद्रशेखर और उनके समर्थकों को गोल्फ परिसर के पास ही रोक दिया
(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी के नेता चन्द्रशेखर उर्फ रावण के एकाएक राजधानी पहुंचने की सूचना पर पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। फिलहाल पुलिस ने चन्द्र शेखर को सुशान्त गोल्फ परिसर में रोक दिया हैं। वहीं पुलिस प्रशासन के बीच जिला अध्यक्ष अनिकेत धानुक की झड़प हुई। बताया जा रहा तीन दिनों तक राजधानी में रहकर संगठन और कार्यक्रम पर मंथन करने का कार्यक्रम है। भीम आर्मी के प्रवक्ता ने बताया कि 2022 के चुनाव को लेकर यह बैठक जा रही है इसी सिलसिले में वो लखनऊ आए हुए हैं।
विपक्ष की भूमिका के लिए तैयार
दूसरे लोगों को भी पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुजन समुदाय, अति पिछड़ा वर्ग व मुस्लिम समुदाय को गुलामी से आजाद कराने के लिए पार्टी की बुनियाद रखी है। सभी समुदाय का उन्हें अपार समर्थन मिला है। उनकी पार्टी देश में वर्तमान सरकार के खिलाफ विपक्ष की भूमिका अदा करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरे प्रदेश में अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। लखनऊ जिला अध्यक्ष अनिकेत का कहना हैं चंद्रशेखर संगठन की बैठक और अन्य कार्यक्रम के लिए लखनऊ आए हैं। वह दो से तीन तक लखनऊ में रहेंगे।