कोरोना महामारी के बीच सरकारी आदेशों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा था स्कूल

UP
  • बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के संचालक को भेजा नोटिस
  • पूछा- कोरोना संक्रमण में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश है

(www.arya-tv.com) प्राइवेट स्कूल संचालक उड़ा रहे है जो खुलेआम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने में लगे है। स्कूल प्रशासन छात्र-छात्राओं को कोरोना काल में भी बच्चों को बुलाकर कोरोना को खुला निमंत्रण दे रहे है, जबकि सरकार द्वारा 31 अगस्त तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिये गये है।

दरअसल पूरा मामला जिले के माधौगढ़ तहसील के ग्राम मिझौना के गायत्री बाल विद्या मंदिर का है। यहां पढ़ने वाले भी छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रशासन द्वारा बुलाकर पढ़ाया जा रहा है। स्कूल प्रशासन सरकार के सख्त आदेश के बावजूद खुलेआम स्कूल का संचालन करने में लगा है और छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ करने में जुटा है। इस विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुये विद्यालय प्रशासन 50 छात्रों को एक साथ शिक्षा देने में जुटा है। स्कूल में छात्रों को पढ़ाई कराए जाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया।

जालौन बीएसए प्रेमचंद यादव ने तत्काल संज्ञान लेते हुये विद्यालय प्रबंधक और प्रिंसिपल के कार्यवाही के आदेश दिये है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जब स्कूल बंद करने के आदेश हैं और उनके या डीएम साहब के द्वारा कोई भी आदेश नहीं दिया गया है। फिर किसके आदेश से विद्यालय का संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन के खिलाफ नोटिस भेजा गया इस बार कार्रवाई की जाएगी।