(www.arya-tv.com) गांव का गुंडा गैंगस्टर बन जाए और खादी-खाकी उसे हवा दे दे तो वह तीन साल में 10 देशों की यात्राएं भी कर सकता है। …तो खबर ये कि बिकरू गांव के गैंगस्टर विकास दुबे की पहुंच बैंकॉक और दुबई तक थी। उसने वहां भी करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट कर रखा था। …और ये सिर्फ अटकलें नहीं हैं, बल्कि इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट का लखनऊ जोन इसकी जांच में भी जुट गया है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हो सकता है। शायद 60 से ज्यादा मामलों में अपराधी रहे विकास पर इसी एक्ट के तहत केस लगना बाकी था।
जब यूपी पुलिस विकास को कानपुर ले जा रही थी, तो वह रातभर जागता रहा। पूछताछ में उसने कई बड़े नाम कबूले। ऐसे नाम, जिन्हें सुनकर पुलिसवाले एकदूसरे का चेहरा देखने लगे। नाम क्या थे, ये नहीं पता चला। वह बार-बार पुलिस वालों से पूछता रहा कि जेल ही भेजोगे न? फिर बोला- कुछ महीने या सालभर में मुझे बेल मिल जाएगी। मुस्कराते हुए कहता रहा कि गुस्से में मुझसे बिकरू में कांड हो गया।
बिकरू गांव में शनिवार को जब टीम पहुंची, तो 150 पुलिसवालों के साथ आरएएफ की बटालियन तैनात मिली। गांव के लोगों के चेहरों पर खौफ था। गांव और आसपास के इलाकों के 500 से ज्यादा लोगों के माेबाइल फोन सर्विलांस पर हैं।