बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की अदालत में हुई पेशी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

UP
  • समर्थकों के काफिले के साथ पुलिस कस्टडी में भदोही पहुंचे थे बाहुबली विजय मिश्रा
  • गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल टेस्ट के बाद हुई कोर्ट में पेशी
  • प्रयागराज के नैनी जेल में रखा जाएगा

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा को पुलिस टीम रविवार को भदोही लेकर पहुंच गई है। भदोही पहुंचने के बाद विजय मिश्रा को सबसे पहले गोपी गंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद विजय मिश्रा को अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में प्रयागराज नैली जेल भेज दिया गया।

ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र को भदोही पुलिस सीजेएम कोर्ट में पेश किया। भारी पुलिस बल विजय मिश्रा को लेकर नैनी जेल के लिए रवाना हो चुका है। जेल प्रशासन के मुताबिक जेल मैनुअल व्यवस्था के तहत मिश्रा को नैनी जेल भेजा गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर विधायक विजय मिश्रा का जेल ट्रांसफर हुआ है।

विधायक का कोरोना टेस्ट कराया गया
इससे पहले गोपी गंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ। पुलिस विधायक को करीब चार बजे लेकर भदोही जिले में पहुंची थी, जहां से सीधा कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया था। भदोही आने के दौरान विजय मिश्र के समर्थकों को भदोही जिले से लगी सीमा पर ही रोक दिया था।

विधायक ने जांच के लिए गाड़ी से उतरने से इनकार कर दिया था। बाहुबली विधायक विजय मिश्र का कहा कि पहले मेरे भाई या घर के किसी सदस्य को बुलाया जाए फिर मैं जांच कराऊंगा। लेकिन किसी तरह पुलिस ने कोरोना की जांच करवाई थी। स्थिति को देखते हुए पूरे कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया है, मौके पर काफी पुलिस बल तैनात किया गया है।

रिश्तेदार की शिकायत पर कार्रवाई
ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र पर उनके रिश्तेदार धनापुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने जबरन घर में रहने और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में विधायक, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्र पर गोपी गंज थाने में 7 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था।

एमपी से विजय मिश्रा हुए थे अरेस्ट
भदोही पुलिस की निशानदेही पर मध्य प्रदेश के आगर से विधायक गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद विधायक को लेने के लिए भदोही पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश गई थी, जो शनिवार को उन्हें (विजय मिश्रा) लेकर रवाना हुई थी, रात होने की वजह से उन्होंने झांसी में विश्राम किया था