प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं में कहीं भीड़ एकत्र न हो : मुख्यमंत्री yogi

# ## Lucknow
  • परीक्षा केन्द्रों में स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाॅल का पालन किया जाए
  • कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद लखनऊ व कानपुर नगर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए
  • कोविड के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं
  • ई-संजीवनी सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद मरीज घर पर रहकर डाॅक्टरी परामर्श प्राप्त कर सकें
  • कोविड-19 के दृष्टिगत लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं
  • कोविड-19 के दृष्टिगत बेड्स की संख्या बढ़ाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए
  • एल-2, एल-3 अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए
  • आई0सी0यू0 बेड्स बढ़ाने के निर्देश
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है
  • 18 अगस्त, 2020 से पशुओं के टीकाकरण का अभियान 45 दिनों तक संचालित किया जाएगा

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं में यह सुनिश्चित हो कि कहीं भीड़ एकत्र न हो। इसके लिए आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक जनपदों में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए जाएं। इन केन्द्रों में स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाॅल का पालन किया जाए। उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद लखनऊ व कानपुर नगर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कोविड के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं। होम आइसोलेशन के मरीजों से सी0एम0 हेल्प लाइन लगातार संवाद बनाए रखे, ताकि उनकी प्रभावी माॅनिटरिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद मरीज घर पर रहकर डाॅक्टरी परामर्श प्राप्त कर सकें। कोविड-19 के दृष्टिगत लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, क्योंकि जब तक कोई वैक्सीन नहीं बनता है, तब तक सावधानी बरतकर ही इसके प्रसार को रोक सकते हैं।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत बेड्स की संख्या बढ़ाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि एल-2, एल-3 अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आई0सी0यू0 बेड्स बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी सभी जनपदों में कोविड से हो रही मृत्यु का ऑडिट करें। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए अपर मुख्य सचिव राजस्व ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। प्रमुख सचिव पशुपालन ने बताया कि आगामी 18 अगस्त, 2020 से पशुओं के टीकाकरण का अभियान 45 दिनों तक संचालित किया जाएगा।