वैष्णो देवी के दर्शन शुरू हुए, कोविड19 सुरक्षा के सभी मानक पूरे करना जरूरी

# ## National
  • इन यात्रियों में जम्मू-कश्मीर के 1900 तथा अन्य 100 दूसरे राज्यों के लोग होंगे
  • कोरोना के कारण् 18 मार्च से बंद है माता देवी के दर्शन

(www.arya-tv.com)माता वैष्णो के भक्तों के लिए खुशी का दिन है। जब सरकार द्वारा कोविड 19 के सुरक्षा के मानक पूरे करते हुए इस यात्रा को पुन: आरम्भ कर दिया है। कोरोना के चलते पिछले 18 मार्च से इस यात्रा को भक्तों के लिए बन्द कर दिया गया था। अब कोरोना के सुरक्षा के उपायों के साथ इसको पुन: खोल दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुजारियों के संक्रमित मिलने के बाद अब इसकी एसओपी(स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) में बदलाव किया गया है। इसमें पहले सप्ताह प्रतिदिन दो हजार तीर्थयात्री शामिल होंगे। इन यात्रियों में जम्मू-कश्मीर के 1900 तथा अन्य 100 दूसरे राज्यों के लोग होंगे। बैटरी वाहन, यात्री रोपवे और हेलिकॉप्टर सेवा सुचारु रूप से चलेगी।