(www.arya-tv.com) बाॅलीवुड के कुछ चुनिंदा स्टार्स ने महामारी के दौर में अपने नाम के अनुरूप ही काम किया है। साेनू सूद की बात करें तो उनकी तारीफ में शब्द कम पड़ चुके हैं। प्रवासियों के मसीहा का काम लगातार जारी है। वहीं मददगार सितारों की इस लिस्ट में कटरीना कैफ का नाम भी जुड़ गया है। कैट ने भी बैकग्राउंड डांसर्स की मदद की है, जो शूटिंग न होने के कारण परेशानियों से जूझ रहे थे।
एथलीट के भाई ने मांगी मदद
सोनू से मदद की गुहार लगाते हुए जैवलिन थ्रो के खिलाड़ी सुदामा यादव के भाई ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि कंपटीशन से मात्र 5 मिनट पहले वार्मअप के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण वह पूरी तरह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पर रिप्लाय करते हुए सोनू ने लिखा है- सुदामा देश का गौरव है। अगले हफ्ते सर्जरी करेंगे।
