चारबाग रेलवे स्टेशन पर इंडियन और पीएनबी बैंक के एटीएम बूथ में लगी आग

Lucknow
  •    फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
  •      शॉर्ट सर्किट बताई जा रही अग्निकांड की वजह

(www.arya-tv.com) राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के एटीएम बूथ में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया और पीएनबी और इंडियन बैंक का एटीएम जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में एटीएम में रखा लाखों का कैश जलकर नष्ट हुआ है। कितने कैश का नुकसान हुआ है, इसकी जांच चल रही है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

चारबाग रेलवे स्टेशन परिवार अगल बगल इंडियन और पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम लगे थे। पीएनबी एटीएम पर मौजूद गार्ड ने सुबह करीब पौने सात बजे इंडियन बैंक में शार्ट सर्किट से आग लगते देखा तो भागते हुए जाकर इसकी जानकारी आरपीएफ और जीआरपी को दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि एटीएम में अग्निशमन से बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

अग्निकांड में कैश चेस्ट भी लपटों की चपेट में आ गया। आग लगने से कई लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। फिलहाल, बैंक अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।