बिग बॉस 14′ का प्रोमो शूट करने महबूब स्टूडियो पहुंचे सलमान खान

Fashion/ Entertainment

www.arya-tv.com) बिग बॉस 14 का टीजर सामने आते ही शो के लिए फैंस में उत्सुकता नजर आ रही है। पिछले 11 सीजनों की ही तरह इस साल भी सलमान खान शो होस्ट करने वाले हैं। इस शो का टीजर सलमान खान ने अपने पनवेल फार्महाउस में ही शूट किया है जिसके बाद अब प्रोमो की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में हुई है। इसके साथ ही शो से जुड़ी कई बड़ी जानकारियां भी सामने आई हैं।

बिग बॉस 14 शो को सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस से ही होस्ट करेंगे लेकिन उन्होंने अब शो का प्रोमो महबूब स्टूडियो में शूट किया है। शो की शूटिंग सोमवार शाम को स्टूडियो में रखी गई थी। टीजर सामने आने के बाद अगस्त के अंत तक शो का प्रोमो रिलीज किया जाएगा। इस साल शो की थीम कोरोनावायरस और लॉकडाउन से जुड़ी हुई होने वाली है।