रूस ने बना ली कोरोना की वैक्सीन, पुतिन बोले-पहला टीका बेटी ने लगवाया

# ## International

आर्य टीवी डेस्क। कोरोना महामारी से जूझ रहे पूरे विश्व के लिए एक अच्छी खबर आई है। रूस ने कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को ऐलान किया है कि उनके देश ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली हैै।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि ये दुनिया की पहली सफल कोरोना वायरस वैक्सीन है, जिसे रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।

बेटी ने लगवाया पहला टीका
पुतिन ने कहा कि मेरी बेटी ने भी इस वैक्सीन को लिया है। अब जल्द ही यह टीका सबको लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने इसके लिए डॉक्टरों को बधाई दी है।