(Arya News Lucknow):kaushal
यूपी से सटे ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर ग्रेनो वेस्ट स्थित शाहबेरी गांव में खेत की जमीन पर काटी गई कॉलोनी में मंगलवार को 6 और 7 मंजिल की दो बिल्डिंग गिर गईं। इस हादसे में अभी तक 3 लोगों के मरने की खबर है। वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं हादसे के बाद से ही बचाव कार्य जारी है। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम पुलिस और फायर बिग्रेड लोगों की मदद से राहत जुटी हैं।
ग्रेटर नोएडा: घटना स्थल पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा
वहीं घटना की सूचना मिलने पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। एनडीआरएफ की 4 टीम के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर बचाव कार्य में जुट गई है।
इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों की माने तो दोनों बिल्डिंग का अवैध निर्माण हुआ था। इसके आलावा यहां कई बिल्डिंग गैर कानूनी तरीके से बनी हुई हैं।
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीएम को एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य को अंजाम देने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है एक बिल्डिंग में कुछ परिवार रहते थे और दूसरी में कुछ अन्य समेत लगभग 30-40 लोग मौजूद थे। लोग हादसे की वजह मानकों से कम निर्माण सामग्री और कम मंजिल की अनुमति के बाद अधिक मंजिलें खड़ी करना बता रहे हैं।
एक इमारत थी निर्माणाधीन
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी गांव के खेत में कुछ वर्ष पूर्व कॉलोनी में 6 मंजिला बिल्डिंग निर्माणाधीन थी। यह बिल्डिंग मंगलवार रात लगभग 9.30 बजे करीब स्थित सात मंजिला तैयार मंजिल पर बिल्डिंग पर गिर पड़ी। जिससे दोनों बिल्डिंग धराशायी हो गई। बताया जा रहा है कि 7 मंजिला बिल्डिंग में कुछ परिवार रहे थे और निर्माणाधीन बिल्डिंग में अभी भी कुछ लोग और मजदूर मौजूद थे लोगों के मलबे में दबे होने के कारण संख्या का पता नहीं चल पाया। इस हादसे में मौजूद लोग 30 से 40 लोगों के दबे होने की आशंका जता रहे हैं।
सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी बीएन सिंह को राहत व बचाव कार्य तत्पर्यता से करने के निर्देश दिए। डीजीपी ओपी सिंह ने एसएसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौकेपर तुरंत पहुंचने का आदेश दिया।
इस मामले में ग्रेटर नोएडा एसएसपी का कहना है कि अभी तक तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। कितने लोग दबे हुए हैं। इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता वहीं इस मामले में 3 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।