उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की बिगड़ी तबियत, नाक से आया खून

# ## Lucknow UP

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अचानक तबियत बिगड़ गई है। वह आगरा में कोविड 19 की समीक्षा करने गए थे।

उनकी नाक से अचानक खून आने लगा। डॉक्टरों की टीम उनका ट्रीटमेन्ट कर रही है।

आपको बता दें कि अगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसेस को लेकर दिनेश शर्मा समीक्षा करने गए हैं। आगरा में अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को 38 नए कोरोना मरीज मिले। इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2103 पर पहुंच गया। इससे पूर्व पांच अगस्त को 35, छह को 38, सात को 30, आठ को 34 संक्रमित मिले थे।

प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार तक 1694 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 308 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 66275 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना मरीज बढ़ने के साथ शहर में नौ और देहात में चार समेत रविवार को 13 नए कंटेनमेंट जोन और बढ़ गए।