- संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.के बाद अन्य परीक्षाएं भी जल्द होने की संभावनांए!
- संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.-2020 परीक्षा में कुल 4,31,904 आवेदक थे जिसके सापेक्ष लगभग 3,57,064 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया जो कुल आवेदकों का 82.67 प्रतिशत है
(www.arya-tv.com)प्रदेश सरकार ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.2020 को रविवार को सकुशल पूर्वक निपटा लिया। जिसके बाद अन्य परिक्षाओं के जल्द ही होने की प्रबल संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है। इस परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था। जिसके चलते परीक्षा को नियमों के तहत पूर्ण कराया गया। इस परीक्षा के पूर्ण हो जाने पर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.-2020 सकुशल सम्पन्न होने पर प्रवेश परीक्षा के आयोजक विश्वविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय की पूरी टीम सहित परीक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.2020 सकुशल सम्पन्न हो जाने पर प्रवेश परीक्षा से जुड़े आयोजक विश्वविद्यालय,लखनऊ विश्वविद्यालय की पूरी टीम सहित समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपति, अधिकारियों, जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं परीक्षा व्यवस्था से जुड़े समस्त नोडल अधिकारियों, समन्वयकों, केन्द्राध्यक्षों, सहायक केन्द्राध्यक्षों, कक्ष निरीक्षकों तथा इस व्यवस्था से जुड़े समस्त पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं अन्य सभी को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग, दृढ़ निश्चय एवं कार्य के प्रति सम्पूर्ण समर्पण से यह कार्य सम्भव हो सका है। इसके लिये सभी को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.-2020 परीक्षा में कुल 4,31,904 आवेदक थे जिसके सापेक्ष लगभग 3,57,064 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया जो कुल आवेदकों का 82.67 प्रतिशत है।