विदेशी नम्बरों से आ रही नफरत भरी कॉल, मुस्लिमों को भड़काने की कोशिश

# ## Lucknow UP

लखनऊ। राम जन्मभूमि के सफल भूमि पूजन के बाद माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को राजधानी लखनऊ के कई पत्रकारों को विदेशी नंबरों से फोन आ रहे हैं। इसमे मुस्लिमों से राम मंदिर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने की अपील की गई है।

इतना ही नहीं ऑडियो कॉल के जरिए मुस्लिमों को भड़काने का भी प्रयास किया गया है। इस घटना के बाद राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन से लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। इस मामले में हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।

राजधानी के कई पत्रकारों पर इंटरनेशनल कॉल में 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झंडा फहराने से रोकने की अपील की गई है। इतना ही नहीं इन विदेशी कॉल्स में मुसलमानों के लिए अलग मुल्क बनाने की अपील की जा रही है।