कुम्हरावां पावर हाउस: महिंगवा फीडर से 25 गांवों को सरावां से जोड़ा जाएगा

Lucknow

लखनऊ। कुम्हरावां बिजली घर के अंतर्गत महिंगवा फीडर पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण अब इस फीडर से करीब 25 गाँवो को सरावां फीडर से जोड़ा जायेगा । क्षेत्र में आये दिन बिजली की किल्लत बनी रहती थी जिसको लेकर पॉवर हाउस पर बिजली सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु अधीक्षण अभियंता वी०के० चौधरी व अधिकारियों के साथ बैठक पिछले दिनों अहम बैठक की थी उसमे जनता के सामने ही सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में विधुत लाईन सही करने का आदेश भी दिया था।

उसके बाद विधुत नगरीय वितरण खण्ड बी०के०टी० के अंतर्गत 33/11 केवी विधुत उपकेन्द्र कुम्हरावां से पोषित महिंगवा फीडर के ओवर लोड होने के कारण फीडर वाईफरकेशन के कार्य का प्रस्ताव भेजा गया था जिसका बजट धनराशि 16 लाख 14 हजार रुपये सरकार द्वारा मा०विधायक अविनाश त्रिवेदी जी के अथक प्रयास से पास हो गया है ।

 

अब यह 1700 मीटर की नई लाईन उमरिया से मुसपिपरी तक खींची जायेगी, जिससे करीब 25 गाँवो को मिलेगी बिजली जिस पर आज से कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा, जिसके लिए मा०विधायक जी एवं अधिकारी महोदय जी के समस्त क्षेत्रवासी आभारी रहेंगे ।