नई दिल्ली। कोझिकोड विमान दुर्घटना केस में बड़ा खुलासा हुआ है। डीजीसीए ने एयरपोर्ट प्रशासन को पहले ही नोटिस जारी किया था।
पिछले पिछले साल 4 और 5 जुलाई को डीजीसीए ने नोटिस जारी किया था। नोटिस में रनवे पर पानी जमा था। डिजिटल डिस्प्ले काम नहीं कर रहा था।सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े इंतजाम भी ठीक नहीं थे।
आपको बता दे कि शनिवार को विमान हादसे में पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। रनवे से फिसल कर विमान 35 फीट नीचे गिरा। एयर इंडिया के विमान में 190 यात्री सवार थे। विमान के मलबे में दबे 170 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
केरल में हुए इस विमान हादसे पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया।मायावती ने पायलट की बहादुरी को सलाम क्या है।