20 जुलाई को घोषित होंगे चार्टेड अकाउंट के रिजल्ट

Education

(aryatv Webdesk: Lucknow)

Reporter: Roshni yadav

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट्स ऑफ इंडिया द्वारा जारी सूचना के मुताबिक मई/ जून 2018 में हुई फाइनल एग्जामिनेशन, फाउंडेशन एग्जामिनेशन और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) के नतीजे 20 जुलाई को शाम 6 बजे घोषित होंगे।

इन परीक्षाओं के नतीजों की मेरिट लिस्ट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in साइटों पर उपलब्ध होगी। हालांकि इस मेरिट लिस्ट में चार्टेड अकाउंट की फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा में 50 रैंक तक अंक हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को शामिल किया जाएगा।

इन परीक्षाओं के नतीजे जो परीक्षार्थी अपनी ई-मेल पर पाना चाहते हैं, उन्हें इंस्टीट्यूट की साइट icaiexam.icai.org पर जाकर नतीजों के लिए अनुरोध दर्ज करना होगा।