कोझिकोड में रनवे पर फिसलकर खाई में गिरे विमान के हुए दो टुकड़े, 17 की मौत

National

(www.arya-tv.com) केरल के कोझिकोड रनवे पर शुक्रवार (7 अगस्त) की रात को एक बड़ा हादसा हुआ है। कोझीकोड के कारीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते वक्त फिसल गया और फिसलने के बाद विमान एयरपोर्ट से सटी घाटी में करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। इस घटना में विमान के पायलट की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। घायल यात्रियों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया है।

मलाप्पुरम के कलेक्टर जी गोपालकृष्णन ने बताया कि कारीपुर हवाईअड्डे पर दुबई-कालीकट एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना में पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 110 से अधिक लोग घायल हुए हैं। केरल के स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि कारीपुर एयरपोर्ट पर उतरते वक्त विमान हादसे में घायल लोगों को कोझीकोड मेडिकल कॉलेज और पास के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भर्ती कराया गया है वे सभी गंभीर रूप से घायल हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि केरल में भारी बारिश के कारण रनवे पर पानी भरा हुआ था, जिसके कारण संभवत: यह हादसा हुआ। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी पहली प्राथमिकता यात्रियों को बचाने की है। जांच के बाद पता चलेगा की वजह क्या थी। राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए लोगों ने विमान से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घायलों को पास के कई अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

  • विमान दुर्घटना पर पीएम ने की केरल के सीएम से बात

कारीपुर विमान दुर्घटना को लेकर पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से फोन पर बात की है। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को बताया कि कोझिकोड और मलाप्पुरम जिला कलेक्टर्स और आईजी अशोक यादव समेत एक अधिकारियों की टीम एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है और राहत कार्यों में मदद कर रही है।

डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। विमान में 190 से ज्यादा लोग सवार थे। लेकिन, भारी बारिश के कारण विमान रनवे पर उतरने के बाद फिसल गया और घाटी में गिर गया। इसके बाद विमान के दो टुकड़े हो गए। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एडिशनल डीजी (मीडिया) राजीव जैन ने कहा कि इस विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, 2 पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे।