(www.arya-tv.com) कानपुर के गुजैनी के पास एलिवेटेड हाईवे पर बेकाबू डंपर ने बाइक सवार भाई बहन की जान ले ली। हादसे में बाइक चला रहा बड़ा भाई घायल हो गया। दुर्घटना के बाद डंपर समेत चालक फरार हो गया। घटनास्थल को लेकर गोविंद नगर और पनकी थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।
कानपुर देहात के बैरी बाघपुर निवासी अखिलेश पांडेय (50) ने गुजैनी का गुजैनी में भी घर है। गुरुवार सुबह वह अपने छोटे भाई बृजेश पांडेय (40) बहन साधना मिश्रा (45) को बाइक पर बैठाकर गुजैनी आ रहे थे। गुजैनी के पास एलिवेटेड पुल पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बहन साधना व बृजेश बाइक से दाहिनी ओर जा गिरे। इस दौरान डंपर दोनों को कुचलता हुआ पार हो गया। बाईं ओर गिरे अखिलेश को भी चोटे आईं।
हादसे को लेकर पनकी और गोविंद नगर थाना पुलिस सीमा विवाद में फंसी रही। बाद में सीमा गोविंद नगर थाना क्षेत्र का तय करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।