मेक इन इंडिया: अयोध्या में PM मोदी ने पहना था इस भारतीय कंपनी का मास्क

National

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राम मंदिर की आधारशिला रखी। इस दौरान वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे। वहीं उन्होंने मास्क भी पहना।

PM ने जो मास्क पहना था वो IIT Kanpur की कम्पनी E Spin NANO के द्वारा बनाया गया है। ये N 95 Category का मास्क है। जिसका brand name Swasa है।

ये भारत का पहला मास्क है जो Nelson labs, USA में टेस्टेड है। ये टेस्ट सर्टिफ़िकेट विश्व की टॉप कम्पनी 3M के पास है।

कानपुर में बन रहे इस मास्क का दाम मात्र 55-60 रुपए ही है। प्रधानमंत्री ने ये मास्क लगाकर कहीं न कहीं Make in India की तरफ इसारा करते हुए भारतीय उत्पाद खरीदने की सलाह दी है।