Lucknow में चौथा आइएचसीएल होटल : IHCL

Business
  • आइएचसीएल ने की लखनऊ में विवांता की घोषणा
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी में चौथा आइएचसीएल होटल

(www.arya-tv.com)दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आइएचसीएल) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विवांता होटल के करार पर हस्ताक्षर किए जाने की घोषणा की है। इस होटल के लिए लधानी ग्रुप के एमडी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रबंधन करार किया गया है। इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए आइएचसीएल की एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट – रियल एस्टेट एंड डेवलपमेंट सुश्री सुमा वेंकटेश ने बताया कि लखनऊ पर हमें पूरा भरोसा है। अपनी अनूठी संस्कृति और धरोहर के लिए नवाजा जाने वाला यह शहर अब कमर्शियल सेंटर के रूप में बढ़ रहा है। होटल का स्थान काम, कारोबार के साथ-साथ शहर पर घूमने के लिए आने वाले यात्रियों के लिए भी यह बहुत ही सुविधाजनक है। एमडी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करते हुए हमें ख़ुशी हो रही है। 200 कमरों का होटल विवांता लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और कानपूर, आगरा, दिल्ली के नोडल कनेक्टर से नजदीक है। इस आधुनिक होटल में मल्टी-क्विज़ीन रेस्टोरेंट, बार, पूल, स्पा जैसी मनोरंजन सुविधाएं, मीटिंग रूम्स और सोशल, बिज़नेस गैदरिंग्स के लिए बैंक्वेंट हॉल यह सभी सुविधाएं हैं। यह ग्रीनफ़ील्ड प्रोजेक्ट है जो 2024 में खुलेगा।

एमडी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक लधानी ने कहा कि लखनऊ में विवांता ब्रांड लाने के लिए आइएचसीएल के साथ साझेदारी करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। हमारे मेहमानों के लिए विवांता का शानदार, आधुनिक अनुभव पेश करने के लिए हम उत्सुक हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बहुसांस्कृतिक शहर है, कला के केंद्र के रूप में पहचाना जाता है। प्रशासन, शिक्षा, व्यापार, पर्यटन, संगीत और कविता के लिए नवाजा जाता है।आगरा और वाराणसी के साथ लखनऊ भी उत्तर प्रदेश हेरिटेज आर्क में है, क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने यह योजना बनायीं है।इस होटल को मिलाकर लखनऊ में आइएचसीएल के चार होटल्स होंगे।