(www.arya-tv.com) शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी बिग बॉस के लास्ट सीजन में काफी पॉप्युलर थी। फैन्स ने दोनों की जोड़ी का नाम सिडनाज भी रखा है। वैसे तो शहनाज ने शो में कई बार सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन सिद्धार्थ ने हमेशा उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया है। अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों ने अपने फैन्स को मैसेज दिया है। सिद्धार्थ अपने और शहनाज के फैन्स से कहते हैं कि आप लोग लड़ क्यों रहे हो। दोनों को साथ मिलकर रहना चाहिए। अगर कोई एक कुछ गलत बोलता है तो दूसरे को शांत रहना चाहिए।
इसी बीच शहनाज, मजाक में सिद्धार्थ को थप्पड़ मार देती हैं। सिद्धार्थ चौंक जाते हैं, लेकिन शहनाज हंसने लगती हैं।