युवक का पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow UP

बन्थरा, लखनऊ। बन्थरा में मंगलवार तड़के एक युवक का शव गांव की कुछ दूरी पर बबूल के पेड़ के सहारे लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची बंथरा पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार युवक का मोबाइल उसके पास से बरामद हुआ है जिसके द्वारा छानबीन की जा रही है।

थाना प्रभारी बन्थरा रमेश सिंह रावत के मुताबिक विकास सिंह चौहान उम्र लगभग 24 साल औरांवा गांव में अपने नाना नरसिंह चौहान के यहां बचपन से ही रहकर नौकरी कर रहे थे। हमेशा की तरह सोमवार शाम को भी वह खाना खाकर घर में सो रहे थे सुबह जब वह सो कर नहीं उठे तो घर वालों ने पता लगाया तो वह अपने बिस्तर पर नहीं मिले जिसके बाद घरवालों ने आनन-फानन में चारों और खोजबीन शुरू कर दी जिसके बाद उनका शव घर से करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों के बीच एक बबूल के पेड़ से गमछे के सहारे लटका हुआ मिला जिस पर घर वालों के होश उड़ गए।

जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को की गई बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।