राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट से PM मोदी रखेंगे मंदिर की नींव

# ## National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां चल रही है। दो दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री भी अयोध्या दौरा करके साधु संतों से मिले साथ ही व्यवस्था का जायजा लिया था। राम मंदिर के भूमिपूजन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, हलचल बढ़ती जा रही है।

भूमि पूजन के लिए पवित्र नदियों का जल और तीर्थ स्थलों की पवित्र मिट्टी लाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 5 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट, 15 सेंकंड पर पीएम मोदी चांदी की 22.6 किलोग्राम की ईंट रखकर राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करेंगे। इस ईंट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बताया जा रहा है कि यह ईंट अयोध्या पहुंच चुकी है। इसकी कीमत तकरीबन 15 लाख बताई जा रही है।