प्रियंका ने बसपा सुप्रीमो को बताया बीजेपी का अघोषित प्रवक्ता

# ## National UP

नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी दंगल में अब कांग्रेस और बसपा आमने सामने आ गए हैं। बसपा से कांग्रेस में गए अपने ही विधायकों के खिलाफ बसपा सुप्रीमों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया तो कांग्रेस ने तल्ख टिप्पणी की है।

मंगलवार सुबह बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा था। अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पलटवार किया है और एक बार फिर बसपा को बीजेपी का अघोषित प्रवक्ता करार दिया है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के अघोषित प्रवक्ता ने बीजेपी की मदद करने के लिए व्हिप जारी किया है, लेकिन ये सिर्फ व्हिप नहीं है, बल्कि लोकतंत्र-संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है।