कांग्रेस नेता ने सरोजनीनगर के सांसद आदर्श ग्राम बेंती व हरौनी में कराया सेनेटाइज

Lucknow UP

लखनऊ। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरोजनीनगर के ग्रामसभा बेंती व हरौनी कस्बे में शनिवार को कांग्रेस नेता व हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुनील दूबे ने सेनेटाइज कराया। इससे पहले भी कांग्रेस नेता द्वारा सरोजनी नगर के तमाम गांवों में सेनेटाईजेशन कराया जा चुका है।

कांग्रेस नेता सुनील दूबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण का असर सिर्फ शहर मे ही नही बल्कि अब गांवों में भी फैल रहा है। उन्होने कहा कि बंथरा व सरोजनी नगर के कई गांवों में कोरोना के संक्रमित मरीज मिल चुके हैं इसके बाद भी प्रशासन के अधिकारियों का आलम यह है कि कहीं पर भी  अब तक सेनेटाईजेशन का कार्य नही कराया गया है जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना महामारी के मामले कई गांवों में सामने आने के बाद ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। उन्होने कहा कि इसी के मद्देनजर गुरुवार व शुक्रवार को उन्होने अपने निजी खर्चे पर बन्थरा कस्बे व औरांवा ग्राम सभा में सेनेटाईजेशन का कार्य कराया था और शुक्रवार को बंथरा के रहीम नगर पड़ियाना ग्रामसभा व उसके तमाम मजरो में सेनेटाईजेशन का कार्य कराया गया। पिपरंसड, सहिजनपुर, रामदासपुर, सादुल्लानगर व बेंती समेत दर्जनों ग्रामसभा ऐसी है जहाँ आज तक सेनेटाइजेशन नहीं करवाया गया है यहां पर ग्रामीणों का कहना है कि शुरुआत में किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने अपने निजी खर्च से कुछ गांवों में सेनेटाइजेशन करवाया था और उसके बाद अब काग्रेस नेता सुनील दुबे ने इसकी शुरुआत गुरूवार से बन्थरा व औरांवा गाँव से की।

शनिवार को काग्रेस नेता ने बेंती व हरौनी कस्बे में सेनेटाइज करवाया। कांग्रेस नेता सुनील दूबे ने कहा भयंकर महामारी चल रही है और कोरोना अब गाँव की ओर बढ़ रहा है कोरोना के तमाम मरीज बन्थरा, खसरवारा, हरौनी, नानमऊ, में भी मिले हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक यहां पर सेनेटाइजेशन नहीं करवाया गया है यह ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वे अपनी तरफ से यही प्रयास करेंगे कि अधिक से अधिक गांवों में सेनेटाईजेशन का कार्य कराया जाये ताकि ग्रामीण अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें।