AKTU का अंतिम वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम जारी

Education

(www.arya-tv.com) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने गुरुवार को देर शाम को बीटेक समेत कई ब्रांचों में अंतिम वर्ष का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

इसके अनुसार बीटेक अंतिम वर्ष की विभिन्न विधाओं की परीक्षाएं 2 अगस्त से शुरू होंगी। जबकि एमबीए की परीक्षाएं 4 अगस्त से शुरू हो रही हैं। इसके अलावा परीक्षा विभाग ने अंतिम वर्ष की कैरी ओवर विषयों की परीक्षाओं के साथ एमटेक, एमफार्मा व एमआर्क छात्रों के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी किया है। प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि किसी संस्थान को परीक्षा कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव करना है तो वह 30 जुलाई तक dcoe-a@aktu.ac.in पर जानकारी दे सकता है।