‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक बनाएंगे रोहित शेट्टी और फराह खान

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बॉलीवुड फिल्म मेकर रोहित शेट्टी और फराह खान की जोड़ी जल्द ही सामने आने वाली हैं। खबर है कि रोहित शेट्टी, फराह खान के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ को रीमेक करने वाले हैं। इस बात का अंदाजा रोहित शेट्टी द्वारा शेयर की गई एक फोटो की जरिए किया जा रहा है।

दरअसल फिल्म मेकर ने फराह के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है।  फोटो में दोनों काफी फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं। रोहित-फराह की इस फोटो को देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों ने अमिताभ हेमा मालिनी की फिल्म को लेकर रीमेक के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाया है। वहीं डीएनए ने अपनी करीबी सूत्रों से यह खबर दी है कि पिछले कुछ सालों से सत्ते पे सत्ता के रीमेक को लेकर कोर्ट में लड़ाई चल रही है। हम आशा करते हैं कि यह जल्द ही खत्म होगी। राज एन सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के राइट को लेने के लिए अभी कोशिशें चल रही हैं और मामला कोर्ट में है।

 ‘बीते कुछ सालों से इस फिल्म के अधिकार प्राप्त करने की कोशिश में चल रहा विवाद कोर्ट में है। उम्मीद है कि ये जल्दी ही सुलझ जाएगा।’ डीएनए सूत्र ने कहा, ‘रोहित इस बात को लेकर काफी स्पष्ट हैं कि अधिकार प्राप्त किए बिना वो इस पर फिल्म नहीं बनाएंगे। ये प्रक्रिया वो हमेशा अपनाते हैं जब भी किसी फिल्म का रीमेक बनाते हैं। जाहिर हैं कि वो कहानी को अपने ट्रेडमार्क अंदाज में दोबारा पेश करेंगे। लेकिन ये सब तभी हो पाएगा जब अधिकार को लेकर चल रहा झगड़ा सुलझ जाएगा।

अब रोहित और फराह खान के मन में क्या चल रहा है अभी इस बारें कोई जानकारी सामने नहीं है।