… तो ढुलाई के 7 करोड़ से शिक्षकों को भी हो प्रतिपूर्ति

UP

(www.arya-tv.com)राज्य मुख्यालयकिताबों ढुलाई के लिए 7.84 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। ये धनराशि किताबों के जिलास्तर से स्कूलों तक पहुंचाने में होने वाले व्यय के लिए दी जा रही है लेकिन शिक्षकों की मांग है कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण वे ब्लॉक संसाधन केन्द्रों से किताबें उठा कर लाए हैं, लिहाजा उन्हें भी परिवहन के लिए आवंटित धनराशि दी जाए।कोरोना संक्रमण के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। लिहाजा ब्लॉक संसाधन केन्द्रों से शिक्षकों को किताबें उठा लेने के निर्देश ज्यादातर जिलों ने जारी किए।

शिक्षकों ने अपने पैसे या पेट्रोल खर्च कर किताबें अभिभावकों तक पहुंचाई। लिहाजा, उनका कहना है कि ढुलाई की इस धनराशि से उनके द्वारा हुए खर्च की प्रतिपूर्ति की जाए। किताबें जिला स्तर पर पहुंचने के बाद सत्यापित की जाती हैं और इसके बाद ब्लॉक संसाधन केन्द्रों व इसके बाद स्कूलों तक पहुंचाई जाती है। ये धनराशि इसी ढुलाई के लिए दी जाती है। आदर्श बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी का कहना है कि शिक्षकों ने अपने संसाधनों से किताबों को अभिभावक तक पहुंचाया है, लिहाजा इस ढुलाई की धनराशि से उन्हें भी प्रतिपूर्ति की जाए।