(www.arya-tv.com) अयोध्या में विवादित -ढांचा ढहाए जाने के मामले में गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में आरोपी मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज हो चुका है। 24 जुलाई को लालकृष्ण आडवाणी का बयान दर्ज कराया जाएगा। गुरुवार को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुरली मनोहर जोशी ने अपना बयान दर्ज कराया। विशेष जज सुरेंद्र कुमार यादव की अदालत में श्री जोशी ने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उनके खिलाफ झूठा मुकदमा चलाया गया। वो अदालत में अपना सफाई साक्ष्य पेश करेंगे।
अब इस मामले में लालकृष्ण आडवाणी समेत सिर्फ तीन आरोपियों का बयान दर्ज होना बाकी है। 24 जुलाई को लालकृष्ण आडवाणी का बयान भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया जाएगा। सभी 32 आरोपियों का बयान दर्ज होने के बाद उन्हें अपनी सफाई और साक्ष्य पेश करने का मौका दिया जाएगा। बीआई की विशेष अदालत को इस मामले को 31 अगस्त तक निस्तारित करना है। बीते आठ मई को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की विशेष अदालत को यह आदेश दिया था। छह दिसंबर, 1992 को विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में सीबीआई ने जांच के बाद 49 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। इनमें से 17 की मौत हो चुकी है
