जब एक ही स्‍वेटर के अंदर दिखीं थी रेखा और काजोल, इस फोटोशूट को देख हरकोई रह गया था हैरान

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha) हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तसवीर हो या कोई बीटाउन पार्टी वह हर बार लाइमलाइट बटोर ले जाती हैं. ऐसा ही कुछ साल 1996 में देखने को मिला था जब रेखा ने एक मैगजीन कवर (Rekha Kajol photoshoot) के लिए काजोल (Kajol) के साथ एक ही स्‍वेटर के अंदर पोज दिए थे. दोनों को यह फोटोशूट काफी बोल्‍ड था जिसपर कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई थी.

रेखा और काजोल दोनों ही अलग अलग पीढ़ियों की दो अभिनेत्रियां हैं, ऐसे में दोनों का एकसाथ आना लोगों को खासा पसंद भी आया. लेकिन इससे भी ज्‍यादा हैरानी दोनों को एकसाथ एक स्‍वेटर के अंदर देखकर हुईं. दरअसल दोनों एक्‍ट्रेसेस सिनेब्लिट्ज पत्रिका के कवर पेज पर दिखाई दी थीं.

दोनों सुंदरियों ने अंतरंग स्‍टाइल में एकसाथ जमकर पोज दिए थे.इस फोटोशूट की तसवीरें आते ही हड़कंप मच गया था. इस फोटोशूट की जमकर तारीफ हुई थी. दोनों अभिनेत्र‍ियां पिंक कलर के ऑफ शोल्‍डर स्‍वेटर में नजर आई थीं. दोनों बेहद खूबसूरत नजर आई थीं. दोनों ने सटल मेकअप और खुले बाल से अपने लुक को कंप्‍लीट किया था. इस फोटोशूट में कुछ वल्‍गर नहीं था, लेकिन कईयों को उनदिनों इतनी अंतरंगता पसंद नहीं आई थी. दोनों को लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा था.