अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय की मधुशाला को विदेश में मिला सम्मान, महानायक के छलके आंसू

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कोरोना वायरस के संक्रमण से कई लोग ग्रसित हैं. कोरोना के संक्रमण से महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन,बहू ऐश्वर्या राय बच्चन औऱ पोती आराध्या बच्चन भी भी जूझ रहे हैं. बच्चन परिवार के चारों सदस्य फिलहाल कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट हैं। हॉस्पिटल से सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की स्तिथि में सुधार है

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो इसके जरिए अपने फैन्स तक अपनी बात पहुंचाते हैं. लगातार अमिताभ बच्चन स्वास्थ्य संबंधी अपडेट यहां दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने आज अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से जुड़ी एक ट्वीट की है. हरिवंश राय हिंदी साहित्य के सबसे प्रभावशाली नामों में से एक हैं और उनकी कृति मधुशाला को अब तक की सर्वश्रेष्ठ रूपक रचनाओं में से एक माना जाता है। इससे पहले आज, बिग बी ने पोलिश छात्र का एक वीडियो साझा किया था.

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं इसे सुनकर आंसुओं में बह गया…. पोलैंड की सिटी व्रोकला को साहित्य के यूनेस्को शहर से सम्मानित किया गया था। आज उन्होंने विश्वविद्यालय भवन की छत पर विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स द्वारा बाबूजी की कविता मधुशाला का पाठ किया। वे इससे यह संदेश देना चाहते हैं व्रोकला डॉ. हरिवंश राय बच्चन का शहर है.’