कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफा

National

(www.arya-tv.com)कांग्रेस ने गाजियाबाद में एक पत्रकार की हत्या की घटना को लेकर भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश के ‘अपराध प्रदेश’ बनने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के निवासियों की सुरक्षा के ‘राजधर्म’ का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए .

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में ‘रामराज’ का वादा किया गया था, लेकिन ‘गुंडाराज’ दे दिया गया. गौरतलब है कि बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार तड़के मौत हो गई. जोशी ने 16 जुलाई को अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी.