(www.arya-tv.com) सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे सफल कप्तान रहे हैं। गांगुली 2000 के दशक की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम में नई क्रांति लाए। उन्होंने बहुत आत्मविश्वास के साथ एक टीम का निर्माण किया, जो दुनिया के कुछ बेहतरीन विरोधियों को चुनौती दे सकती थी। गांगुली के कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी ने टीम इंडिया की कमान संभाली। धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी (2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी) जीतीं। धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीते हों। ऐसे में हमेशा यह सवाल उठता है कि किस कप्तान का भारतीय क्रिकेट पर अधिक प्रभाव पड़ा है? इस पर अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अपनी राय दी है।
पार्थिव पटेल का मानना है कि सौरव गांगुली ने धोनी की तुलना में भारतीय क्रिकेट में अधिक योगदान दिया। स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टड’ में जब पार्थिव पूछा गया तो उन्होंने धोनी नहीं, सौरव गांगुली को सबसे प्रभावी भारतीय कप्तान चुना। पटेल ने गांगुली की कप्तानी में अपना डेब्यू बतौर टीनेजर किया था।