राजस्थान में सियासी लड़ाई जारी है। कांग्रेस के अंदर उठापटक अभी भी कम नहीं हुई है। राजनीतिक लड़ाई इतनी बढ़ गई कि अब कोर्ट तक पहुंच गई है। गुरुवार को सचिन पायलट गुट की ओर से विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट का रुख किया गया।
अदालत में कुछ देर तक सुनवाई हुई और नोटिस को रद्द करने की मांग की गई। शुक्रवार को इस मामले में एक बार फिर सुनवाई होनी है। दूसरी ओर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर मीडिया से बात करेंगे।
सचिन पायलट ने की चिदंबरम से बात
सूत्रों के हवाले से खबर है कि गुरुवार रात सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से बात की है। कांग्रेस पार्टी की ओर से सचिन पायलट को वापस आने को कहा गया है, साथ ही भरोसा दिया गया है कि इस चैप्टर को यहीं बंद कर दिया जाएगा, हालांकि ये भी कहा गया है कि जो पद थे वो वापस नहीं मिलेंगे, बल्कि केंद्रीय नेतृत्व में जगह मिल जाएगी।
आज दो अहम प्रेस कॉफ्रेंस
जयपुर में आज दो प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगी। पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे, उसके बाद रणदीप सुरजेवाला मीडिया से अलग बात करेंगे।