ट्रेंनिग के लिए लखनऊ आए अफसरों में कोरोना की पुष्टि

# ## Lucknow UP

लखनऊ। कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अब तक 39725 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 983 लोगों की मौत हो गई है वहीं 24 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर अफसरों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।

ये अफसर ट्रेंनिग पर लखनऊ आये। 18 IAS अफ़सरों में हड़कम मचा हुआ है। ट्रेंनिग के लिए 2019 बैच के 18 IAS अफ़सर राजधानी आए थे। IAS अफ़सरो की ट्रेंनिग से पहले कोरोना निकल आया। CMO कार्यालय ने IAS अफ़सर की जांच में करोना की पुष्टि की है।

कौन हैं वो अफसर

  • IAS अमृतपाल कौर 2019 बैच की करोना पॉजीटिव।
  • IAS अमृतपाल कौर की मुजफ्फरनगर नगर में पोस्टिंग है।
  • 3 IAS अफ़सरों ने फ़्लाइट से लखनऊ आकर करायी कोरोना जांच।
  • IAS हिमांषु नागपाल की सहारनपुर में पोस्टिंग है।
  • IAS मनीष मीना की वाराणसी में पोस्टिंग है।

नगर निगम में भी कोरोना का प्रहार देखने को मिला है। बुधवार को 11 लोगों को (एसिम्प्टोमैटिक) कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें बिना सिम्टम्स के 11 लोगों को कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है।