जिला हरदोई के बेहटा थाने से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आपसी कलह में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। ग्राम पंचायत मानपुर थाना बेहटा के मझरा में रविवार सुबह लगभग 9:30 गांव के अशोक पुत्र रामेश्वर ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मौत घाट उतार दिया।
गांव के सभी लोग तमाशीन बने रहे और साथ ही उसने अपने आप को फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, हालांकि वह बच गया। मौके पर पहुंच कर अशोक के बेटे ने रस्सी काट दी गंभीर रूप से घायल अशोक पुत्र रामेश्वर को एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं थाना बेहटा गोकुल के तत्कालीन थाना प्रभारी लक्ष्मी कांत मिश्रा ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।