अशोक कुमार
हरदोई: रविवार को सीओ नागेश मिश्रा का इलाज के दौरान निधन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। नागेश मिश्रा हरदोई के हरियावां सर्किल के सीओ थे।
आपको बता दें कि सीओ की जांच के लिए 02 जुलाई सैंपल लिया गया था जिसे स्वास्थ्यकर्मियों ने खो दिया था। हालात बिगड़ने पर लखनऊ में दोबारा उनका टेस्ट हुआ जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना की पुष्टि हुई। स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। आज सुबह उपचार के दौरान सीओ ने दम तोड़ दिया ।