(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिस वालों की हत्या का आरोपित हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे शुक्रवार सुबह एनकाउंटर के दौरान मारा गया है। इस पर देश के चर्चित कवि कुमार विश्वास ने खुशी जताई है। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शुमार कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है- ‘फ़िल्मी-पटकथाओं में तो वास्तविकता बची नहीं है पर वास्तविकताओं में खूब फ़िल्मी पटकथा बची हैं
इससे पहले बृहस्पतिवार को कुमार विश्वास ने विकास दुबे की गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ट्वीट किया था- ‘राजनीति, अफ़सरशाही व सत्ता के कलंकित घालमेल का अनवरत उत्पाद है #VikashDubey ! पिछले 7 दिनों में 27 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश की निर्वाचित सरकार और उसकी पुलिस को इस शख़्स ने जिस तरह से बेनक़ाब करके नचाया है उससे साफ़ है कि अपराधियों और सरकारों के गठबंधन से उप्र न आज़ाद था न है।’ यह आम अवधारणा है कि सत्ता और अपराधियों का गठजोड़ हमेशा से रहा है और इसके जरिये राजनीतिक दल अपने-अपने हित साधते रहे हैं।यहां पर बता दें कि कुमार विश्वास अपने कटाक्ष और तंज के जरिये राजनीतिक और सामाजिक विद्रूपताओं पर प्रतिक्रिया के लिए जाने जाते हैं।