- मुख्यमंत्री के सफाई अभियान को नगर निगम ने दी रफ्तार,110 वार्डों का युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन हुआ
- लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने निरीक्षण किया
- सफाई अभियान जारी रहेगा:नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि
- खाली पड़े प्लाटों से कूड़ा उठाया जायेगा
- विशेष स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए शाम को नगर आयुक्त की बैठक
- सम और विषम नंबर से खुलेंगी दुकाने
(www.arya-tv.com)लखनऊ नगर निगम के आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि ने बताया कि मुख्यमंत्री के सफाई अभियान को रफ्तार देने के उद्देश्य से लखनऊ के सभी 110 वार्डों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें साफ—सफाई,कूड़ा उठान,एण्टी लार्वा,सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव के साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य वार्डवार किया गया।
- सफाई अभियान जारी रहेगा:नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि
नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के 110 वार्डों में 12 जुलाई के बाद भी इसी तरह से सफाई अभियान जारी रहेगा। ज्ञात रहे कि शरह को कोरोना से मुक्त कराने के लिए नगर निगम लखनऊ द्वारा करोना काल से ही लगातार साफ—सफाई,कूड़ा उठान,एण्टी लार्वा का छिड़काव,सोडियम हाइपोक्लोराइड से छिड़काव, सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है जिससे कि बीमारी को फैलने से रोका जाए। साथ ही श्री त्रिपाठी शहर के आम नागरिकों से भी साफ—सफाई रखने और घरों में भी सफाई कार्य किये जाने की अपील की है। जिससे कि आम जनता इस बीमारी की चपेट में न आये।
- लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के सफाई अभियान की जमीनी हकीकत देखने के लिए प्रभारी मंत्री लखनऊ सुरेश खन्ना ने शहर के कई प्रमुख स्थानों पर कार्य का निरीक्षण किया जिसमें मड़ियाव पुल से पहले कूड़ाघर तथा नवीन गल्ला मण्डी के सामने के कूड़ाघर को परिष्कृत कर काम्पैक्टर लगाने को कहा गया। जोन 6 में जहां नगर निगम द्वारा सदभावना पुल के नीचे वाल का निमार्ण कराया जा रहा है वहां भी मंत्री द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही के.के. अस्पताल के बगल में खाल पड़ी जमीन पर कूड़े को डालने से रोकेने के लिए जमीन स्वामी को बाउण्ड्री कराने के लिए जिलाधिकारी को कहा गया। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा 14वें वित्त आयोग की राशि से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था का कार्य कराये जाने के आदेश दिये। इसके साथ ही टांसफार्मर की जालियों के भीतर भी सफाई व्यवस्था करने के लिए लेसा विभाग समन्वय स्थापित करके शट डाउन की व्यवस्था की जाये जिससे सफाई का कार्य किया जा सके। साथ ही सरोजनी नगर द्यितीय वार्ड में आने वाले आजाद नगर क्षेत्र में जलभराव को देखते हुए उसे ठीक कराने को कहा गया।
- खाली पड़े प्लाटों से कूड़ा उठाया जायेगा:नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में जिन स्थानों पर खाली प्लाटों पर कूड़ा डाला जा रहा उन स्थानों पर भी कूड़े को तत्काल उठाया जायेगा। इसके लिए उन्होंने जोनवार टीम बनाकर तत्काल कूड़ा उठाने के निर्देश दिये।
- विशेष स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए शाम को नगर आयुक्त की बैठक
विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर आयुक्त द्वारा सभी अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी एवं समस्त नगर अभियंताओं के साथ बैठक की, जिसमें नगर निगम के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं विशेष स्वच्छता अभियान को और प्रभावी ढंग से लागू करने के के लिए शहर के मुख्य स्थानों पर जहां से ज्यादा कूड़ा इकट्ठा होता है एवं उठाने में विलंब होती है, 10 स्थानों पर कंपैक्टर लगाने के लिए संबंधित, नगर अभियंताओं को निर्देश दिए, जिसमें सीतापुर रोड पर दो कंपैक्टर, मूंगफली मंडी, गुलाब सिनेमा रोड के पास, गोमती नगर में विनीत खंड, जोन 5 में टेढ़ी पुलिया इत्यादि स्थानों पर अति शीघ्र लगाया जाना है ।
- सम और विषम नंबर से खुलेंगी दुकाने:नगर आयुक्त
नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य बाजार में दुकानों के नंबर के लिए स्टीकर लगाए जाएंगे जोकि पीले एवं पर्पल कलर में होंगे इसके लिए व्यापारी यूनियन के पदाधिकारियों से सहयोग लिया जाएगा यह प्रक्रिया सम विषम नंबर में दुकानों को खोलने के लिए प्रयोग में लाई जाएगी।