- भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत सी.एम.एस. छात्रा को 4,64000 रूपये की स्कॉलरशिप
(www.arya-tv.com)लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा रवीजा चंदेल को भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (के.वी.पी.वाईफेलोशिप) हेतु चयनित किया गया है, जिसके अन्तर्गत रवीजा को विज्ञान वर्ग में स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान प्रतिमाह 5 हजार स्कॉलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में रू. 20 हजार वार्षिक मिलेगा।
इसके उपरान्त, एम.एस.सी. स्तर की पढ़ाई के दौरान प्रतिमाह 7 हजार स्काॅलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में 28 हजार वार्षिक मिलेगा। इस प्रकार पाँच वर्षों की उच्चशिक्षा अवधि के दौरान इस मेधावी छात्रा को 4,64000 रूपये की स्कॉलरशिप भारत सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। यह फेलोशिप विद्यालयों तथा स्नातकस्तर के छात्रों को रिसर्च कैरियर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार की एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसका संयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलोर द्वारा किया जाता है।